पुलिस द्वारा गुमशुदा लड़के को कोलकाता से सकुशल बरामद कर किया गया उसके परिजन के सुपुर्द
गौरव जैन
रामपुर। दिनांक 21.11.2020 को प्रदीप कुमार रस्तोगी पुत्र रतन लाल रस्तोगी निवासी मोहल्ला कैथ वाली मस्जिद सुभाष टोल थाना कोतवाली जनपद रामपुर द्वारा थाना सिविल लाइन पर गुमशुदगी दर्ज करायी थी कि उसका पुत्र आदित्य रस्तोगी उम्र करीब 16 वर्ष घर से दुकान जो थाना सिविल लाइन के ज्वालानगर में स्थित है के लिए निकला था लेकिन दुकान पर नहीं पहुचा। दिनांक 22.11.2020 को गुमशुदगी अज्ञात में तरमीम की गयी जिसकी विवेचना उ0नि0 राजेश कुमार चौकी प्रभारी ज्वालानगर द्वारा की जा रही थी। इसी क्रम में सर्विलांस टीम जनपद रामपुर की मदद से उ0नि0 राजेश कुमार द्वारा का0 प्रदीप कुमार व का0 अमित कुमार को साथ लेकर कोलकाता पुलिस की मदद से वादी के पुत्र आदित्य रस्तोगी को गौरांग नगर थाना न्यू टाउन 24 परगना कलकत्ता, प0बगाल से सकुशल बरामद कर उसके परिजन के सुपुर्द किया गया।
No comments