Header Ads

सबसे तेज खबर

पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्मदिन को धूमधाम से मनाएगा ब्राह्मण समाज

गौरव जैन


रामपुर. पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती को हर बर्ष की भाँति धूमधाम से मनाए जाने को लेकर ब्राह्मण समाज की बैठक जिला अध्यक्ष पंण्डित संजय शर्मा के पुराना गंज स्थित आवास पर आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला ब्राह्मण सभा के जिला महामंत्री राजीव शर्मा ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज की उन्नति के लिए लगा दिया। ब्राह्मण समाज उनके इस योगदान को हमेशा याद रखेगा। ब्राह्मण समाज के नगर अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम पुराना गंज स्थित हरहर की बगिया में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित लोगों को ब्राह्मण सभा की ओर से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। बैठक का संचालन पं कमल रतन शर्मा ने किया। बैठक में पं दरबारी लाल शर्मा, मनोज शर्मा, गोविंद शर्मा, साधना शुक्ला, अमित शर्मा, अश्वनी त्यागी, विष्णु शर्मा, मुन्ना लाल, हरी, अंकुर शर्मा, अंशुल शर्मा आदि मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.