काठगोदाम हाईवे में दिए गए मुआवजे की जांच कराये प्रशासन:- उस्मान
गौरव जैन
रामपुर। भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के बैनर तले किसानों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा तयशुदा कार्यक्रम के तहत भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के बैनर तले किसान कलेक्ट्रेट रामपुर में एकत्रित हुए और काठगोदाम रामपुर हाईवे में दिए गए मुआवजे की जांच कराने सहित कई मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन करने के बाद जिलाधिकारी रामपुर को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। इससे पूर्व किसानों को संबोधित करते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा कि रामपुर काठगोदाम हाईवे निर्माण में किसानों को नाम मात्र मौका दिया गया है जबकि तहसील सदर लेखपाल कानूनगो और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कर्मचारियों की मिलीभगत से कई भू माफियाओं ने करोड़ों करोड़ों रुपया मुआवजा लिया है जिसकी जांच की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता कई बार तहसील सदर में प्रदर्शन कर चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी अगर जल्दी ही जांच कराकर कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता तहसील सदर में बेमियादी धरना देगी। प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष हिना खान, जिला अध्यक्ष मुशाहिद हुसैन, गुड़िया शाह जमान, मोहम्मद फैजान, शैजी अली, जाबिर अली, सुभान अली, तैयब अली, नावेद खान, कमलेश, दानिश मियां, मोहम्मद अली, फलक, विनोद कुमार, संजीव राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।
No comments