जिलाधिकारी ने विकास भवन सभागार में किसानों के साथ किया खुलकर संबाद
गौरव जैन
रामपुर। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम और मुख्य विकास अधिकारी ग़ज़ल भारद्वाज की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में किसानों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान किसानों ने खेती से जुड़ी विभिन्न समस्याएं रखी जिस पर जिलाधिकारी ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी प्रत्येक समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने किसानों की हर समस्या को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को निराकरण कराने के लिए निर्देशित किया।
किसानों ने खेती के दौरान सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता एवं खाद बीज सहित विभिन्न मुद्दे उठाए साथ ही धान खरीद व्यवस्था पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
नए कृषि कानून के बारे में भी किसानों ने खुलकर अपनी बात रखी और जिलाधिकारी ने उनकी शंकाओं का समाधान भी किया। उन्होंने किसानों को बताया कि विरासत दर्ज करने के मामलों के साथ ही भूमि विवाद सहित अन्य राजस्व के मामले भी प्राथमिकता से निस्तारित होंगे। उन्होंने किसानों को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली से जुड़ी विभिन्न प्रकार की समस्याओं को निस्तारित कराने के लिए पूरे एक सप्ताह कैंप लगाकर विद्युत आपूर्ति, कनेक्शन सहित विभिन्न प्रकार की शिकायतों का समाधान किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने किसानों को एफ़पीओ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा रामपुर कृषक एफपीओ द्वारा अनाज भंडारण के लिए बनाए गए साइलो तथा सब्जियों को संरक्षित रखने के लिए सोलर आधारित कोल्ड स्टोरेज के महत्व और इससे किसानों को होने वाले आर्थिक लाभ के बारे में बताया। एफ़पीओ का महत्व जानकर किसानों ने अत्यंत उत्साह पूर्वक कहा कि ऐसी सुविधाएं प्रशासन द्वारा जनपद के अन्य स्थानों पर भी की जाए तथा किसानों को एफ़पीओ के गठन और उसके संचालन के बारे में जानकारी भी मुहैया कराई जाए जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यथाशीघ्र पूरी जानकारी के साथ ही एफपीओ के तहत तैयार कृषि उत्पादों की मार्केटिंग से जुड़ी व्यवस्थाओं पर भी कार्य किया जाएगा। ताकि किसानों को उनकी फसल का बेहतर आर्थिक लाभ प्राप्त हो सके।
जिला प्रशासन द्वारा किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारित कराने के लिए एक अभिनव प्रयोग करते हुए पूरे जनपद में एक साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसान पंचायत का आयोजन कराया गया। किसान पंचायत के दौरान किसानों की भूमि एवं खाद बीज सहित सभी समस्याओं को चिन्हित किया गया।
No comments