अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने आलापुर स्थित एसएफसी गोदाम का किया निरीक्षण
गौरव जैन
रामपुर। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता ने आलापुर स्थित एसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया गया।
गोदाम प्रभारी प्यारे सिंह उपस्थित मिले और निरीक्षण में उन्होंने पाया कि रोस्टर के 28 दिसम्बर तक 44 उचित दर विक्रेताओं को अपना खाद्यान्न उठा लेना था परंतु सप्लाई विभाग द्वारा समय से चालान निर्गत न करने के कारण 28 तारीख तक किसी के भी द्वारा खाद्यान्न नहीं उठाया गया था।
28 तारीख में चालान निर्गत हुआ तब 29 तारीख से खाद्यान्न उठान शुरु हुआ। निरीक्षण के समय तक पांच दुकानों का ही वितरण हुआ था इस प्रकार पूर्ति विभाग की यह लापरवाही है जिसके लिए संबंधित बीएलओ संबंधित पूर्ति निरीक्षक एवं संबंधित लिपिक सीधे-सीधे जिम्मेदार हैं और वह कारण बताएं कि विलंब क्यों किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित मासिक कोड किसी-किसी बोरी पर ही पाया गया जबकि सभी बोरियों पर होना चाहिए। यह भी एक लापरवाही है जो गोदाम प्रभारी के स्तर से की जा रही है। गोदाम प्रभारी ने बताया एफसीआई से रिलीज ऑर्डर भी देर से जारी हो रहा है जिसके कारण 20 तारीख तक खाद्यान्न एसएफसी गोदाम पर नहीं पहुंच पाता, जिससे प्रथम सत्यापन उपजिलाधिकारी द्वारा 21 तारीख तक कराया जाना संभव नहीं हो पा रहा है इस माह सत्यापन कार्य 28 तारीख को उप जिलाधिकारी के स्थान पर नायब तहसीलदार द्वारा किया गया जबकि उपजिलाधिकारी के अस्वस्थ रहने की स्थिति में दूसरे नामित अधिकारी द्वारा सत्यापन किया जाना चाहिए था और यह ड्यूटी गोदाम प्रभारी की थी। साथ ही सत्यापन 21 तारीख तक कराया जाना अनिवार्य था एवं तत्पश्चात निर्धारित तिथि पर रोस्टर के अनुसार खाद्यान्न उठान की कार्यवाही की जानी चाहिए थी और जो दुकानदार समय से खाद्यान्न नहीं उठाए उस पर कार्यवाही की जानी चाहिए।
इस संबंध में गोदाम प्रभारी एवं प्रबंधक एसएफ़सी स्पष्टीकरण माँगा गया है कि लापरवाही क्यों हो रही है। उठान के समय खंड शिक्षा अधिकारी उत्तरदायी अधिकारी के रूप में लगाए गए हैं परंतु उपस्थित नहीं थे जबकि उठान के समय उनको उपस्थित रहना चाहिए था इसलिए खंड शिक्षा अधिकारी का भी स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।
No comments