संस्था समर्पण एक प्रयास द्वारा मकर संक्रांति पर कराया गया खिचड़ी भोज,सीनियर सिटीजन क्लब की तरफ से बाटे गए कम्बल
गौरव जैन
रामपुर। संस्था समर्पण एक प्रयास द्वारा फैमिली अस्पताल चौराहे पर गरीबो को खिचड़ी भोज कराया गया तथा सीनियर सिटीजन क्लब की तरफ से जरूरतमंदों को कंबल, शॉल एवं मोज़े वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता आकाश सक्सेना हनी ने किया। इस अवसर पर आकाश सक्सेना हनी ने कहा कि संस्था समर्पण एक प्रयास काफी समय से बहुत अच्छा कार्य कर रही है और मेरी कामना है कि संस्था ऐसे ही समाज में अच्छे कार्य एवं जरूरतमंदों की मदद करती रहे। संस्था एवं क्लब के सदस्यों ने आकाश सक्सेना का फूलों का गुलदस्ता देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सोनिया गुप्ता, अलका जैन एवं अध्यक्षता रानी गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने आए हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर चंदन रस्तोगी, विवेक अग्रवाल, एडवोकेट विनोद, एडवोकेट दीपक गुप्ता, सोनू अग्रवाल, राजीव गुप्ता, सीनियर सिटीजन क्लब से सोनिया गुप्ता, रानी गुप्ता, सरिता सिंघल , अलका जैन, नीता जैन, सुमन जोली, राज रानी सिंघल, साधना खंडेलवाल, डॉ विजय लक्ष्मी, सुमन जोली, वीर वाला मेहरोत्रा, डॉ शीनू जैन, शोभना गुप्ता, लवली कंधारी, अर्चना अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, राजेश्वरी देवी, रेनु अग्रवाल, नीलम रस्तोगी आदि मौजूद रहें।
No comments