लायंस क्लब विराट द्वारा मकर संक्रांति धूमधाम से मनाई गई
गौरव जैन
रामपुर। लायंस क्लब विराट द्वारा मकर संक्रांति हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से मनाई गई। सुगंध मिष्ठान पर खिचड़ी के भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और योगदान दिया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि भारत में 14 या 15 जनवरी को मनाया जाने वाला मकर संक्रांति का त्योहार हिंदुओं के लिए विशेष महत्व रखता है ऐसी मान्यता है कि इस दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है। इस पर्व में सूर्य की उपासना करना, खिचड़ी और तिल खाना और दान-दक्षिणा करने की परंपरा है इस दिन से शुभ माह प्रारंभ हो जाता है। क्लब के सचिव एडवोकेट विनोद कुमार ने बताया कि इस त्योहार पर खिचड़ी और तिल खाने के पीछे पौराणिक मान्यताओं के अलावा वैज्ञानिक आधार भी है खिचड़ी चावल, दाल, अदरक, हींग, जीरा, तेजपत्ता, घी, गरम मसाला, आलू, टमाटर, मटर, फूलगोभी, हरी धनिया जैसी कई पौष्टिक चीज़ों के मेल से बनाई जाती है। इन सभी अनाज़ों, सब्ज़ियों और मसालों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध विटामिन्स, प्रोटीन, मिनरल्स, कैल्शियम, पोटैशियम, कार्बोहाइड्रेट, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, फास्फोरस, मैग्नीशियम और फाइटोकेमिकल्स जैसे पोषक तत्वों से शरीर का पोषण होता है एवं इंस्टैंट एनर्जी मिलती है और हाजमा और मेटाबॉलिज़्म ठीक रहता है। इसलिए भंडारे और मंदिरों में भोग के समय खिचड़ी ही बांटी और खिलाई जाती है। सर्दियों में लोगों के पाचन तंत्र की एक्टिविटी कम हो जाती है, ऐसे में गर्मागर्म पौष्टिक खिचड़ी खाना फायदेमंद होता है। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, सचिव एडवोकेट विनोद कुमार, एडवोकेट जितेन्द्र प्रधान, शोभित गोयल, गिरीश गुप्ता, नवीन अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, दीपक पुठिया, एडवोकेट दीपक गुप्ता, पंकज गोयल, अमित बजाज, अनुराग अग्रवाल एवं क्लब के मीडिया प्रभारी गौरव जैन आदि मौजूद रहे।
No comments