Header Ads

सबसे तेज खबर

शहीद स्मारक स्थल पर लगभग 12000 दीप प्रज्जलित कर देश के अमर शहीदों को याद कर किया नमन

गौरव जैन


रामपुर। चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अवसर पर गांधी समाधि, शहीद स्मारक स्थल पर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज,अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त, राजस्व राम भरत तिवारी एवं नगर मजिस्ट्रेट राम जी मिश्र ने गांधी समाधि, शहीद स्मारक स्थल पर लगभग 12000 दीप प्रज्जलित कर देश के अमर शहीदों को याद कर नमन किया गया साथ ही पुलिस के जवानो द्वारा बैंडबाजे से राष्ट्रगीत-देश भक्ति की धुन बजाकर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की। 
तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने मंच पर सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 
इस दौरान मंच पर डा0 चन्द्र प्रकाश शर्मा, ओंकार सिंह विवेक, डा0 अशफाक जैदी, सचिन सिंह सार्थक, जितेन्द्र नन्दा एडवोकेट कवियों एवं कावित्री पल्लवी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता के द्वारा अपनी कविताओं के माध्यम से देश भक्ति से सम्बन्धित प्रस्तुति कर स्त्रोताओं को मन्त्रमोग्ध किया। जिलाधिकारी ने कवियों को शाल औढ़ा कर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर उपजिलाधिकारी सदर प्रवीण वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी सहित अन्य अधिकारीगण एवं भारी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

No comments

Powered by Blogger.