Header Ads

सबसे तेज खबर

पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां की लाहौर में अहम शख्सियात से मुलाक़ात

गौरव जैन



रामपुर। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां आजकल पाकिस्तान में हैं। लाहौर में उनकी मुलाकात मौलाना मोहम्मद अली जौहर की वंशज शुमायला इसरार सिद्दीकी से हुई। उनका परिवार 1947 में रामपुर से पाकिस्तान चल गया था।
पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी से जुड़ी शुमायला इसरार सिद्दीकी राजनीति में सक्रिय हैं। उन्हें खेल के अलावा कला व सांस्कृतिक गतिविधियों में रुचि है और इस्लामाबाद में रहती हैं। रामपुर से लाहौर पहुंचे पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां से मुलाकात के लिए वो लाहौर आई थीं। शुमायला इसरार सिद्दीकी का परिवार 1947 में रामपुर से बहावलपुर चला गया था। बहावलपुर भी रियासत रही है। वो मौलान मोहम्मद अली जौहर की वंशज हैं। 
पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि शुमायला इसरार सिद्दीकी ने नवाब काजिम अली खां से रामपुर और अपने खानदान को लेकर गुफ्तगू की। मौलाना जौहर की वंशज ने बताया कि उनके लिए रामपुर की बहुत अहमियत है, क्योंकि यह शहर उनके पूर्वजों का वतन रहा है। उनके पूर्वजों का इतिहास कई पुस्तकों में मौजूद है। 
इसके अलावा पूर्व मंत्री ने लाहौर में अपने रिश्तेदारों से भी मुलाकात की है। उन्होंने अहम शख़्सियात असद शेख, मोईन वहीद, मुर्शिद आलम कुरैशी, यूसुफ सलाहउद्दीन, सबरेज़ साजिद, सलमान अहमद नक़्श, अब्दुल रहमान मुगल, फाखेर बट, फैज़ान अहाब से मिलकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

No comments

Powered by Blogger.