Header Ads

सबसे तेज खबर

रामपुर शहर का एक अनोखा वार्ड सभासद जो करने लगता है खुद सफाई

गौरव जैन


रामपुर।  शहर के वार्ड 37 में एक अनोखा वार्ड पार्षद है जो अपने वार्ड में लगातार सक्रिय रहता है।वार्ड में किसी भी प्रकार की समस्या में रात और दिन अपने कर्तव्य का पालन करता है एवं रोज सुबह अपने पूरे वार्ड का मोका मुआयना करता है।
 

वार्ड नंबर 37 के दिनेश कुमार रस्तोगी उर्फ दिनने भाई काफी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं तथा कई बार वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं। शुरू मे कई बार चुनाव हारे उसके बाद उनकी धर्मपत्नी ने वार्ड पार्षद का चुनाव जीता और अपने पूरे कार्यकाल में वार्ड की सेवा की। उसके बाद दिनेश कुमार रस्तोगी उर्फ दिनने भाई खुद चुनाव में उतरे और जीत हासिल की। तब से अब तक दिनने भाई रोज सुबह अपने स्कूटर पर सवार होकर पूरे वार्ड का मौका मुआयना करते हैं। वार्ड में सभी स्ट्रीट लाइट की देखभाल एवं साफ-सफाई का ध्यान रखते हैं। जहां कहीं रोड खराब होती है वहां रोड सही करवाते हैं। सफ़ाई कर्मचारियों के साथ खुद भी साफ सफायी करने में भी नही झिझकते है। वार्ड 37 के मोहल्ला कुचा देवी दास में सीवर लाइन के मेन होल का बॉक्स टूट गया था जिसको दिनने भाई ने स्वयं खड़े होकर सही कराया। दिनने भाई ने बताया कि सीवर लाइन के मेन होल के बॉक्स को मैंने काफी समय से पहले टूटा हुआ पाया था तथा मोहल्ले के मंदिर के मोड़ का नाली भी टूटी हुई थी जिसका प्रस्ताव मैंने नगरपालिका के समक्ष रखा था नगर पालिका में प्रस्ताव पास होने के बाद अब यह कार्य कराया जा रहा है। वार्ड सभासद दिनेश कुमार रस्तोगी उर्फ दिनने भाई की पूरे वार्ड में उनके कर्मठता से कार्य करने के लिये अक्सर प्रशंसा की जाती है।

No comments

Powered by Blogger.