राष्ट्रपति से फांसी पर आरटीआई मांगने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट ने महिला जल्लाद नियुक्ति की उठाई मांग
गौरव जैन
रामपुर। प्रसिद्ध आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान ने ट्वीटर के माध्यम से कहा कि शबनम को महिला जल्लाद द्वारा फांसी देना उचित होगा। आजाद भारत में पहली बार किसी महिला को फांसी दी जाएगी। निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने वाले पवन जल्लाद शबनम को फांसी देंगे जोकि उचित नहीं है। साथ ही दानिश खान कहा कि अपराधियों को फांसी देने वाले पवन जल्लाद का वेतन 7 हजार 500 रुपए है।पवन जल्लाद का वेतन को बढ़ाया जाना चाहिए। निर्भया कांड के दोषियों को सजा देने वाले पवन जल्लाद के परिवार में सात बच्चे हैं सिर्फ 7 हजार 500 रुपए मिलते हैं। फांसी देने पर बहुत कम मेहनताना मिलता है। अब समय आ गया है कि जल्लाद की सैलरी को बढ़ाया जाना चाहिए। साथ ही शबनम को फांसी देने के लिए एक महिला जल्लाद की नियुक्ति भी भारत में अतिआवश्यक है। क्योंकि की महिला को फांसी देने के लिए पुरूष जल्लाद उचित नहीं है, इसके लिए राष्ट्रपति भवन से आरटीआई मांगने वाले दानिश खान महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, गृह मंत्रालय एवं उत्तर प्रदेश सरकार को ट्वीट कर महिला जल्लाद की नियुक्ति करने का आग्रह किया गया है।
No comments