Header Ads

सबसे तेज खबर

पुलिस मुठभेड़ में गौकशी के 06 अभियुक्तगण गिरफ्तार, 02 के पैर में लगी गोली

गौरव जैन



शाहबाद। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना शाहबाद व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान चौकी सैफनी की तरफ से एक संदिग्ध कार नं0-डीएल 04सीएई-2621 व 02 मोटर साईकिल पर 02 व्यक्ति आते दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा कार एवं मोटर साईकिल को चैकिंग के लिए को रोकने का प्रयास किया गया परन्तु नही रूके। शक होने पर पुलिस द्वारा कार व मोटर साईकिलों का पीछा किया गया परन्तु नहीं रूकी। पुलिस ने पीछा करते हुए थाना शाहबाद क्षेत्र के पुराना रामपुर रोड बिजली घर के पास उक्त कार व मोटर साईकिलों को घेर लिया। बदमाशों द्वारा अपने आप को घिरता हुआ देख कार में बैठे चार व्यक्ति एवं उनके दो अन्य मोटर साईकिल पर सवार साथियों द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी तो दो बदमाश नन्हे व अबरार के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गये। इसी दौरान थाना शाहबाद पर तैनात आरक्षी कुलभूषण के हाथ में भी चोट लगने के कारण घायल हो गया। पुलिस द्वारा घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया तथा भाग रहे 04 शातिर बदमाश  लईक, छोटे, वारिश, अमरपाल को भी घेर घोटकर पकड लिया गया, जिनके कब्जे से 01 कार ट्योटा करोला नं0-डीएल 04 सीएई-2621, कार की 01 फर्जी नम्बर प्लेट, फर्जी नम्बर लगी हुई 02 चोरी की मोटर साईकिल, पुलिस से बचने के लिए व मांस को ले जाने हेतु 01 एम्बूलेंस, 02 तमंचे, 03 जिन्दा कारतूस, 04 खोखा कारतूस, 01 छुरी, 03 चाकू, 01 कुल्हाडी, 01 लकडी का गट्टा, 01 लम्बी रस्सी प्लास्टिक, 01 गंडासा (पशु वध करने के उपकरण) की बरामद हुए हैं। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं एवं जनपद रामपुर के अलावा आस पास के जिलों में गौकशी आदि की घटनाओं को अंजाम देते है। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हमारी टीम में शामिल सभी लोग अलग-अलग काम करते है, जिनमें से कुछ जंगल में शाम से ही घूम फिरकर आवारा गौवंशीय पशुओं को पकड़कर एक सुरक्षित एवं सुनसान जगह पर पेड से बाधकर नशेे का इंजेक्शन लगाकर पशु को बेहोश कर देते है और रात में मौका पाकर टीम के दूसरे व्यक्ति उस पशु का वध कर पशु का मांस ले जाते है। मांस को चोरी छिपे इधर-उधर बेचकर अवैध धन अर्जित कर अच्छा मुनाफा कमाते है। आज भी हम लोग गौवंशीय पशु काटने की फिराक में घूम रहे थे कि पुलिस ने हमे पकड लिया। इस काम में हमारे और भी साथी विक्की, सलीम, मोहश्सीव भी पूरा साथ देते है और कभी-कभी घटना के समय मौके पर भी रहते है और कभी-कभी मांस को लाने व ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराते है। वाहन न होने पर पुलिस से बचने के लिए मांस सप्लाई करने में एम्बुलेंस का प्रयोग भी करते है। कुछ दिन पहले थाना मिलक क्षेत्र में गौवंशीय पशु का वध कर मांस ले जाते समय हमारी एम्बुलेंस पुलिस की नजरो में आ गयी थी, जिस कारण एम्बुलेंस को छिपाकर सुरक्षित स्थान पर खडा कर दिया है। एम्बुलेंस को हम बरामद करा सकते है। बरामद मोटर साईकिलों के सम्बंध में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि मोटर साईकिल यूपी 21 9001 को वारिस तथा मोटर साईकिल नम्बर यूपी 22बीबी 1532 को छोटे चला रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त छोटे ने बताया कि यह हीरो स्पलेण्डर प्रो मोटर साईकिल मैने अपने साथी नन्हे व अबरार के साथ मिलकर मुण्ढापाण्डे जनपद मुरादाबाद के क्षेत्र से चोरी की थी। उसी दिन से मोटर साईकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर हम तीनों चला रहे है। अभियुक्तगण की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा एम्बुलेंस को थाना शाहबाद के लख्खीबाग से बरामद कर ली गयी।
इसके अतिरिक्त हम लोगों द्वारा पिछले माह थाना मिलक व पटवाई आदि थाना क्षेत्रों में विभिन्न गौकसी की घटनाओं को अंजाम दिया था जिसमें शामिल हमारे कुछ साथियों को पुलिस द्वारा पहले गिरफ्तार किया जा चुका हैै। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना शाहबाद शिवचरन सिंह मय टीम,  प्रभारी निरीक्षक एस.ओ.जी. वीरेन्द्र सिंह मय टीम के साथ शामिल रहें।

No comments

Powered by Blogger.