अजय जैन के सेवानिवृत्त होने पर बैंककर्मियों ने किया विदाई समारोह का आयोजन
गौरव जैन
रामपुर। न्यू अर्बन बैंक परिवार ने मिलक ब्रांच में तैनात बैंककर्मी अजय जैन के सेवानिवृत्त पर भावभीनी विदाई दी। बैंक में आयोजित विदाई समारोह में पहुंचे पंकज भटनागर, जावेद अली खां, संजय सैनी, शोभित भटनागर, पंकज राय, सन्दीप अग्रवाल, मनोज पाण्डेय, राजेश शर्मा, दिनेश जैन सेठी एवं मेहवुव ने अजय जैन को फूलो की माला, शॉल और मोमेंटो भेंट कर उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु होने के कामना की।
विदाई समारोह में सम्मिलित हुए सभी ब्रांच मैनेजर ने अजय जैन के साथ बिताए हुए तमाम अनछुए पहलुओं का साझा किया। वही मिलक ब्राँच के मैनेजर संजय सैनी विदाई समारोह में अजय जैन के सहयोगों और बैंक के प्रति कर्तव्यनिष्ठा पर टिप्पणी करते हुए भावुक हो गए। विदाई समारोह में रामपुर के विभिन्न ब्रांचों से पहुँचे बैंककर्मियों ने उन्हें पुष्प माला पहना कर उनका अभिवादन किया। अजय जैन के साथ उनके सहयोगी रहे बैंककर्मियों ने उन्हें एक मोमेंटो और सेवानिवृत्त प्रसस्तिपत्र देकर उनका स्वागत किया। समारोह में शिरकत करने पहुँचे न्यू अर्बन बैंक के सचिव सन्दीप अग्रवाल ने अजय जैन के प्रति अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपनी ईमानदारी, सच्चाई और कर्तव्यनिष्ठा से तमाम लोगो के दिलो में राज करते रहे है और आगे भी करते रहेगे। अजय जैन उन लोगों में से एक है जिन्होंने अपने सम्पूर्ण जीवन को बैंक के प्रति निष्ठावान किया। अजय जैन अपने कार्य के प्रति बेहद संजीदा और संवेदनशील रहे और अपने सूझबूझ का परिचय देते रहे है।
वही सेवानिवृत्त अजय जैन ने कहा कि यदि मेरे द्वारा किसी भी शख्स को जाने अनजाने में दिल दुखा हो तो उसके लिए उन्हें छमा करे। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश शर्मा ने किया। इस भावुकपलों के दौरान उनके पुत्र एवं दोस्त भी मौजूद रहे।
जैन समाज के लोगों ने फूल मालाओं से अजय जैन का किया स्वागत
रामपुर। अजय जैन के सेवानिवृत्त होने पर जब वह मिलक बैंक से अपने घर लौटे तो जैन समाज के लोगों ने कोतवाली मोड़ पर फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।समाज के लोगों ने कोतवाली मोड़ से ढोल नगाड़े बजाते हुए अजय जैन को उनके निवास स्थान तक पहुंचाया। जैन समाज के अध्यक्ष दिनेश जैन खंडेलवाल ने अजय जैन के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर नितिन जैन, प्रदीप कुमार जैन, डॉ नवीन कुमार जैन, विशाल जैन, निर्भय जैन, अमन जैन, राहुल जैन, शोभा जैन, शिखर जैन, अजित जैन, पूजा जैन, रमेश जैन सेठी, प्रगम जैन, रविन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments