Header Ads

सबसे तेज खबर

लायंस क्लब रामपुर विराट द्वारा डॉक्टरों को किया गया सम्मानित




गौरव जैन

रामपुर। डॉक्टर्स डे के अवसर पर लायंस क्लब रामपुर विराट ने समाज में अतिसंवेदनशील समय मे डॉक्टरों द्वारा प्रदान की गई सेवाओ के लिये उन्हें सम्मानित किया। क्लब ने "चिकित्सक दिवस" के अवसर पर डॉ० दिनेश कुमार, डॉ० एच. के.मित्रा सीएमएस जिला अस्पताल, डॉ० संदीप कुमार, डॉ० रमेश चन्द्र गुप्ता, डॉ० दीपांशु गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। क्लब के सचिव एडवोकेट विनोद कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस हर साल 1 जुलाई को डॉक्टर्स के अतुलनीय कार्य को सम्मानित करने के लिए विश्व स्तर पर मनाया जाता है। इस दिन हम उन्हें उनकी समर्पित सेवा के लिए धन्यवाद देते हैं। हिंदुस्तान में यह दिन डॉ बिधान चंद्र रॉय की जयंती और पुण्यतिथि का भी प्रतीक है, जो देश के प्रसिद्ध चिकित्सकों में से एक थे। 2020 की तरह इस साल भी 1 जुलाई और भी खास होने जा रहा है क्योंकि ये डॉक्टर ही थे जो कोरोना महामारी के खिलाफ खड़े होकर मरीजों की रक्षा कर रहे हैं। इस मौके लायंस क्लब रामपुर विराट के अध्यक्ष एडवोकेट जितेन्द्र प्रधान ने कहा कि कोरोना वायरस का प्रकोप पहली बार 2019 में सामने आया था, इसलिए दुनिया भर के डॉक्टर संघर्ष की अग्रिम पंक्ति में हैं। चौबीसों घंटे काम करने से लेकर रोगियों को अपने प्रियजनों के नुकसान से निपटने में मदद करने तक, डॉक्टरों ने हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। क्लब के कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि मानव जाति में कमजोरी को देखने और उसका इलाज करने के लिए एक डॉक्टर को आंख दी जाती है जो हमें कयामत के समय आशा देती है। उन सभी डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं जो हमेशा अपने मरीजों को सबसे पहले रखते हैं और अपने मरीजों को स्वास्थ्य उपहार देने की पूरी कोशिश करते हैं।  इस मौके पर पूर्व जोन चेयरपर्सन राजीव अग्रवाल, पूर्व प्रत्याशी विधान सभा 37 रितेश अग्रवाल, गौरव जैन, नवीन अग्रवाल, एडवोकेट विनीत कुमार, शोभित गोयल आदि मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.