हिंदू पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया योग
गौरव जैन
रामपुर। हिंदू पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे देश भर में हिंदू पर्सनल लॉ बोर्ड से जुड़े लोगों द्वारा घर पर ही योग किया गया। इस अवसर पर जगदीश कुमार राज ने बताया कि हिंदू पर्सनल लॉ बोर्ड समय-समय पर योग के प्रति लोगों को जागरूक करता रहता है और देशभर में हिंदू पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से योग शिविर लगाए जाते हैं जिससे लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जा सके और योग करके लोग एक अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त कर सकें। योग एक ऐसा डॉक्टर है जो हमें होने वाली बीमारियों से समय से पहले ही बचाता है। योग के द्वारा हम अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं और जिससे हमारा शरीर भी मजबूत और लचीला बनता है और हम आने वाली बीमारियों से बच जाते हैं। हमें प्रतिदिन सुबह-सुबह योग करना चाहिए और योग के द्वारा हम एक अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते है, जो लोग बहुत ज्यादा काम की वजह से तनावग्रस्त रहते हैं या दिन भर काम में लगे रहते हैं उन लोगों में बीमारियां पैदा होने लगती हैं उनको बीमारियों से बचने के लिए और अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग करना चाहिए। आज बहुत सारी यूनिवर्सिटी कॉलेज में योग की पढ़ाई कराई जाती है जिससे पढ़ाई करने के बाद छात्र छात्राएं योग के अध्यापक बन जाते हैं और एक अच्छी सैलरी भी लेते हैं। आज की युवा पीढ़ी को योग के प्रति जागरूक होना चाहिए और योग को आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए।
No comments