रामपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन हुए दाखिल
गौरव जैन
रामपुर। उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष पद की घोषित तिथि के अनुसार 26 जून 2021 दिन शनिवार को जनपद रामपुर के कलेक्ट्रेट में नामांकन हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु कुल तीन सदस्यों ने तीन नामांकन पत्र दाखिल किए। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी तिथि वार 26जून को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जायेंगे इसके अलावा दोपहर 3 बजे से कार्य समाप्ति तक दाख़िल पर्चो की जांच की जाएगी। इसके अलावा 29 जून को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं वहीं 3 जुलाई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान कराया जायेगा जिसकी मतगणना भी 3 जुलाई को दोपहर 3 बजे से आरंभ होकर मतगणना समाप्त होने तक कार्यक्रम जारी रहेगा। आदेश प्राप्त होने के बाद जिला प्रशासन की ओर चुनाव की तैयारी आरंभ कर दी।
शनिवार को अपने सहयोगीयों के साथ बहुमत दिखाते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ख्यालीराम लोधी पुत्र श्यामलाल निवासी रुस्तम नगर विकासखंड व तहसील स्वार ने नामांकन किया। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी की ओर से प्रत्याशी के रूप में उतारी गई नसरीन जहां पत्नी रउफ निवासी ग्राम झुरक झुंडी तहसील स्वार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा आजाद उम्मीदवार के रूप में जिला पंचायत सदस्य अमरजीत सिंह पुत्र लखवन्त सिंह निवासी स्वालेपुर विकास खंड व तहसील बिलासपुर ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान नामांकन पत्र दाखिल कराने की जिम्मेदारी स्वयं जिलाधिकारी रविंद्र सिंह माॅदड़ ने सभाली। वहीं दूसरी ओर कलेक्ट्रेट सीमा के आसपास उपजिलाधिकारियों की तैनाती की गई। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम की ओर से भी नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्य मुख्य चौराहों एवं स्थानों पर लगाए गए पुलिस बल में 4 पुलिस उपाधीक्षक, 11 निरीक्षक, 52 उपनिरीक्षक, 55 मुख्य आरक्षी, 181 आरक्षी, 52 महिला आरक्षी, 49 रिक्रुट आरक्षी 2 पीएससी प्लाटून व 2.5 सैक्शन पीएससी बल को तैनात किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भरपूर पालन किया गया तथा कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही आवेदकों को कलेक्ट्रेट में प्रवेश करने दिया गया।
आपको बताते चलें कि जिला पंचायत के सदस्य चुनाव में जनपद रामपुर में 34 वार्डों में से 11 वार्ड में समाजवादी पार्टी के समर्थक प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों में कुल 7 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी इसके अलावा शेष सदस्यों ने आजाद उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी। दोनों ही पार्टियों को बहुमत नहीं मिल पाया था जिसको लेकर दोनों ही पार्टियों की ओर से निर्दलीय निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को लुभाने का सिलसिला काफी समय से चल रहा था जिसके लिए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का भी रामपुर का दौरा कई बार हो गया जिसमें पार्टी की ओर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में उतारे गए प्रत्याशी को जिताने के लिए हर कोशिश की है। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी की ओर से उतारे गए प्रत्याशी को भी 7 सदस्यों की आवश्यकता है। इसके अलावा आजाद सदस्यों ने भी कुछ दिनों तीसरे मोर्चे के रूप में गठजोड़ आरंभ कर दिया था लेकिन वह शायद विफल हो गया अब देखना यह है कि आजाद प्रत्याशी किसको अपना समर्थन देते हैं।
No comments