Header Ads

सबसे तेज खबर

बेहतर देखभाल के लिए बेहतर ज्ञान, युवा रहे नशे से सावधान

गौरव जैन

रामपुर। प्रत्येक वर्ष की भांतिं इस वर्ष भी 26 जून को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस (इंटरनेशनल डे अगेन्स्ट ड्रग अब्यूस एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग) के रूप में मनाया जायेगा। संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से इस दिवस की स्थापना वर्ष 1987 में हुई थी। इस दिन के माध्यम से लोगों को नशे से मुक्त कराने एवं नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के प्रति जागरुक किया जाता है। अवैध रूप से नशे का व्यापार करने वाले नशीले पदार्थ युवाओं को बेच रहे है जोकि एक गंभीर अपराध है। 
         पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा युवाओं से अपील की गयी है कि किसी भी प्रकार के नशा से स्वयं को बचा कर रखे। साथ ही युवाओं के परिजनों से भी अपील की है कि बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों और खतरे के प्रति जानकारी देकर समय-समय पर जागरूक करते रहे। उनपर नजर रखें ताकि किसी बहकावे में आकर नशे का शिकार न हो जाये। किसी रोग के इलाज के लिये दवा के रूप में चिकित्सक द्वारा लिखी दवाएं जिन्हें दर्द निवारण इत्यादि के लिए दिया जाता है लेकिन बाद में कुछ लोग इन दवाओं को बिना चिकित्सक के परामर्श के भी अपने विवेक पर इस्तेमाल करते रहते है और नशे के आदी हो जाते है। हालांकि दवा विक्रेताओं को ऐसी दवाईया बिना चिकित्सक परामर्श पत्र के नहीं देना चाहिए अन्यथा यह गैरकानूनी होगा। नशा एक गंभीर चिंता है। लोगों को इसे सामाजिक चुनौती के रूप में लेना चाहिए और समाज से इसकी जड़ों को कम करने में अपने अधिकतम प्रयासों को करना चाहिए। इसके लिये पुलिस आपके साथ है। मैं दवा विक्रेताओं से भी अनुरोध करता हूँ कि नशीली दवाओं को बिना पंजीकृत चिकित्सक के परामर्श पत्र के ना बेचे ।

मादक पदार्थों से होने वाली हानियां:-

 1 . मादक पदार्थों के सेवन से सबसे बड़ी हानि, स्वास्थ्य की हानि है। इससे आपके शरीर के कई अंगों पर एक साथ विपरीत असर पड़ता है। खास तौर से यह आपके दिमाग को भी अपनी चपेट में ले लेता है।

 2 . नशा करने वाला व्यक्ति हमेशा चिढ़ा हुआ और मानसिक तनाव से ग्रसित होता है।

 3 . नशा करने वाला व्यक्ति सदैव अपने ख्यालों में खोया रहता है, उसे अपने आस-पास के माहौल से ज्यादा मतलब नहीं होता है।

 4 . नशा करने वाला व्यक्ति आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक रूप से भी कमजोर होता है।

 5 . नशा करने वाला व्यक्ति अपने समाज एवं परिवार से बिल्कुल दूर हो जाता है।

 6 . नशा करने वाला व्यक्ति सबसे ज्यादा दुर्घटनाओं का शिकार होता है।

No comments

Powered by Blogger.