Header Ads

सबसे तेज खबर

बिजली चोरी करने वालो पर चला विभाग का हंटर, चलाया गया महाचेकिंग अभियान

गौरव जैन


रामपुर। जनपद में बढ़ती बिजली चोरी के दृष्टिगत बिजली विभाग बिजली चोरी करने वालों के विरूद्ध सख्त हो गया है, यदि बिजली चोरी की तो कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
  जनपद रामपुर में आय-दिन बढ़ती बिजली चोरी को लेकर बिजली विभाग सख्त हो गया है जिसके दृष्टिगत जनपद रामपुर में आज दिनांक 18.09.2021 को मुरादाबाद क्षेत्रीय स्तर से बिजली चोरी रोकने हेतु कुल 07 बिजली विभाग की टीम गठित करके मुरादाबाद क्षेत्र की समस्त प्रवर्तन दल की टीमों के साथ संजय आनन्द जैन मुख्य अभियन्ता मुरादाबाद क्षेत्र मुरादाबाद एवं राजीव गर्ग अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल रामपुर के नेतृत्व में महा चैकिंग अभियान चलाया गया है। गठित टीम में भीष्म कुमार अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम रामुपर, सुरेश चन्द विद्युत परीक्षण खण्ड रामपुर, इमरान खां अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, आशीष सिंह उपखण्ड अधिकारी प्रथम, राजेश कुमार उपखण्ड अधिकारी द्वितीय, विनय कुमार उपखण्ड अधिकारी तृतीय, रवि कुमार गुप्ता सहायक अभियन्ता राजस्व, आशीष अग्रवाल सहा0 अभियन्ता मीटर्स द्वितीय, विशाल मलिक सहा0 अभियन्ता मीटर्स प्रथम, शलभ गर्ग सहायक अभियन्ता मी0 तृतीय, मनोज कुमार सहा0 अभियन्ता चुर्तथ, भास्कर पाण्डेय अवर अभियन्ता, आलोक तिवारी अवर अभियन्ता, राहुल रंजन अवर अभियन्ता, अजय यादव अवर अभियन्ता, रोहित कुमार अवर अभियन्ता, लोकेश कुमार अवर अभियन्ता, जयदीप मौर्य अवर अभियन्ता, रमेश यादव टी0जी-2, विजय सिंह टी0जी0-2, रोहित कुमार टी0जी0-2, रामभरोसे टी0जी0-2, शाहजेब मियां टी0जी0-2, राजेश गंगवार टी0जी0-2, सुरेश कुमार मौर्य टी0जी0-2 , आमिर मियां, ओम प्रकाश लाईनमैन एवं अन्य सम्मिलित थे। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता भीष्म कुमार ने बताया कि गठित टीमों द्वारा पहाड़ी गेट बिजलीघर के क्षेत्रान्तर्गत 40 लोग, शाहबाद गेट बिजलीघर के क्षेत्रान्तर्गत 35 लोग, रजा इण्टर कालेज बिजलीघर के क्षेत्रान्तर्गत 55 लोग, नवाब गेट बिजलीघर के क्षेत्रान्तर्गत 37 लोग, किला बिजलीघर के क्षेत्रान्तर्गत 40 लोग, डूंगरपुर बिजलीघर के क्षेत्रान्तर्गत 33 लोग एवं अजीतपुर बिजलीघर के क्षेत्रान्तर्गत 40 लोग बिजली चोरी करते पाये गये। उन्होंने बताया कि विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम रामपुर के अन्तर्गत कुल ज्ञात 280 लोग  तथा 30 अज्ञात लोगो के घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। जिनके विरूद्ध विद्युत अधिनियम की धारा-135/138 में प्राथमिकी दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही करा दी गयी है। इसी प्रकार बिजली चोरी रोकने हेतु विभाग द्वारा बिजली चोरी करने वालो के विरूद्ध आगे भी सख्त विधिक कार्यवाही करायी जायेगी।

No comments

Powered by Blogger.