Header Ads

सबसे तेज खबर

लायंस क्लब रामपुर विराट के कोषाध्यक्ष को मिला उत्तम कोषाध्यक्ष गोल्डन सर्टिफिकेट

गौरव जैन


रामपुर। लायंस क्लब रामपुर विराट के कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता को गाज़ियाबाद में क्लब के  मण्डल की प्रथम केबिनेट बैठक में मण्डलाधिकारी गौरव गर्ग द्वारा उत्तम कोषाध्यक्ष गोल्डन सर्टिफिकेट से पृरूस्कृत कर सम्मानित किया गया।
बताते चलें कि पंकज गुप्ता लायंस क्लब रामपुर विराट के पिछले वर्ष भी कोषाध्यक्ष रहें  और अपने कार्यकाल में अपने कर्त्तव्य को पूरी ईमानदारी से निभाया जिसके चलते इस वर्ष भी क्लब में निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुनें गए। इस अवसर पर लायंस क्लब के कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना काल मे भी मैंने पूरी लगन और मेहनत से क्लब को आगे बढ़ाया और पूरी ईमानदारी से क्लब हित मे फैसले लिये जिसके चलते मुझे क्लब में दोवारा कोषाध्यक्ष बनाया गया। मण्डल की तरफ से समय समय पर टास्क मिलते रहते है जिनको मैंने क्लब के सदस्यों के सहयोग से हमेशा पूरा किया। गाज़ियाबाद में मण्डल की प्रथम केबिनेट बैठक में मुझे गौरव गर्ग द्वारा उत्तम कोषाध्यक्ष गोल्डन  सर्टिफिकेट से पृरूस्कृत किया गया जिसके लिए मैं गौरव गर्ग एवं अपने लायंस क्लब रामपुर विराट के सभी सदस्यों का आभार एवं शुक्रिया अदा करता हूँ और वादा करता हूँ कि आगे भी क्लब हित मे पूरी ईमानदारी एवं लगन के साथ कार्य करता रहूँगा। पंकज गुप्ता के मण्डल में पृरूस्कृत होने पर क्लब के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई एवं उनको फोन पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। गाज़ियाबाद कार्यक्रम में जोनल पर्सन राजीव अग्रवाल, अध्यक्ष एडवोकेट जितेन्द्र प्रधान, सचिव विनोद कुमार एवं क्लब के भूतपूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी विधानसभा 37 रितेश अग्रवाल मौजूद रहें।

No comments

Powered by Blogger.