Header Ads

सबसे तेज खबर

राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर गांधी समाधि स्थल पर भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन

गौरव जैन


रामपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर गांधी समाधि स्थल पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर बापू की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
 इसके बाद उन्होंने देश के अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर भी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
ध्वज फहराने के उपरांत राष्ट्रगान और रामधुन के साथ कार्यक्रम को अत्यंत उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिलाधिकारी ने सभी को राष्ट्रप्रेम, सत्य और अहिंसा पर आधारित शपथ दिलाई।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में सभी जनपद वासियों को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की उन्नति में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने और देश को उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ाने वाले अमर महापुरुषों और शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।
रामपुर की ऐतिहासिक धरती से पूज्य बापू जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन अत्यंत गौरव पूर्ण एवं उत्साह का विषय है। हम सभी को महापुरुषों के सपनों का देश बनाने और देश की उन्नति में हर प्रकार से अपना योगदान देने की दिशा में लगातार प्रयास करते रहना है।
इसके बाद जिलाधिकारी ने खेल विभाग द्वारा आयोजित कराई गयी विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया।
बालक और बालिका क्रॉस कंट्री रेस में बालक ओपन वर्ग में मनोज, कपिल और रामनिवास क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार बालिका ओपन वर्ग में ज्वाला देवी, जीवनी और विशी शर्मा क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही।
जिलाधिकारी ने इन सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मनीष मीणा अपर जिलाधिकारी प्रशासन  जगदंबा प्रसाद गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट हेम सिंह, डिप्टी कलेक्टर निरंकार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मुनेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.