धूमधाम से मनाया गया बाबा श्याम का जन्मोत्सव
गौरव जैन
रामपुर। खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव पर श्री श्याम प्रेम मण्डल द्वारा बाबा श्याम का भव्य सकीर्तन बीपी कालोनी निवासी सुमित सिंघल के निवास स्थान पर आयोजित किया गया।
जिसमें पूरे शहर से बाबा श्याम के प्रेमियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बाबा के सुंदर भजन जैसे हारे के सहारे, मेरी लाज रखना, श्याम निशान लहराए रे गायक अश्विनी सक्सेना द्वारा गाए गए। तत्पश्चात बाबा को केक काटकर खूब नाच गाना किया गया इस कार्यक्रम में मंडल के संजय अग्रवाल, सुमित सिंघल, अनूप शर्मा, आशीष, रिदम, नीरज, स्कंद, मनीष गुप्ता आदि भक्त मौजूद रहे।
No comments