बास्केट बॉल टूर्नामेंट के लिए पीलीभीत रवाना होगी रामपुर टीम
गौरव जैन
बालक और बालिका की टीम में शामिल है डीएमए के 24 बच्चे
रामपुर। यूपी बास्केट बॉल एसोसिएशन की ओर से पीलीभीत में जोनल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। जिसमें रामपुर की बालक और बालिकाओं की टीम प्रतिभाग कर रही है। दोनों टीमों में दयावती मोदी अकादमी के 24 छात्र-छात्राएं है। गुरूवार को स्कूल में कोच द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें बच्चों को बास्केट बॉल खेलने के तौर तरीके समझाए गए। इस दौरान प्रधानाचार्या डा. सुमन तोमर ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। यूपी बास्केट बॉल एसोसिएशन की रामपुर शाखा के अध्यक्ष मुकेल कुमार अग्रवाल ने एसोसिएशन के अंतर्गत खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्य व योगदानों के बारे में जानकारी दी गई। कोच फिरोज खान और तैययबा खान ने बताया कि शुक्रवार सुबह को दोनों टीमें पीलीभीत के लिए रवाना होंगी। सभी प्रतिभागियों ने कड़ी मेहनत की है, जिससे उनके बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। सचिव यश राज अग्रवाल ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।
No comments