संदिग्ध परिस्थितियों में कपड़ा व्यापारी हुआ लापता
गौरव जैन
रामपुर। गुरुवार को शहर से एक कपड़ा व्यापारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिवारवालों के मुताबिक मोहल्ला कुचा भागमल, मन्दिर वाली गली निवासी 50 वर्षीय अनुराग अग्रवाल उर्फ बबलू की रेडीमेड कपड़ों की दुकान है।
अनुराग सुबह 9 बजे कपड़े पहनकर घर से निकले थे। परिवारवाले समझे कि वह दूकान जा रहे हैं लेकिन वह दुकान नही पहुँचे उसके बाद अनुराग अग्रवाल का मोबाइल नंबर बंद हो गया। तभी से परिवारवाले उन्हें तलाश करते रहे लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। परिवार वालो ने थाना कोतवाली में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवा दी है। व्यापारी के लापता होने से परिवारवाले बेहद परेशान हैं। चौकी हज़ियानी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने बताया कि कपड़ा व्यापारी अनुराग अग्रवाल की गुमशुदगी दर्ज हो चुकी है तथा सभी थानों, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन एवं सार्वजनिक स्थानों पर उनके पोस्टर चिपका दिए गए है और उनका मोबाईल सर्विलांस पर लगा दिया गया है। पुलिस द्वारा व्यापारी को जल्द ढूंढ लिया जाएगा।
No comments