Header Ads

सबसे तेज खबर

संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए कपड़ा व्यापारी बृजघाट में मिले

गौरव जैन

रामपुर। गुरुवार को शहर से एक कपड़ा व्यापारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिवारवालों के मुताबिक मोहल्ला कुचा भागमल, मन्दिर वाली गली निवासी 50 वर्षीय अनुराग अग्रवाल उर्फ बबलू की रेडीमेड कपड़ों की दुकान है।
अनुराग अग्रवाल गुरुवार की सुबह 9 बजे कपड़े पहनकर घर से निकले थे। परिवारवाले समझे कि वह दूकान  जा रहे हैं लेकिन वह दुकान नही पहुँचे थे तभी से परिवारवाले उन्हें तलाश करते रहे और शोशल मीडिया पर उनका फ़ोटो वाइरल कर आमजन से उनको ढूंढ़ने की अपील कर रहे थे लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला था। परिवार वालो ने थाना कोतवाली में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवा दी थी। व्यापारी के लापता होने से परिवारवाले बेहद परेशान थे। शुक्रवार की शाम किसी ने अनुराग अग्रवाल की बृजघाट में होने की सूचना परिजनों को दी तो फौरन परिजन बृजघाट पहुँचे और  अनुराग अग्रवाल को अपने साथ रामपुर ले आएं। अनुराग अग्रवाल के सही सलामत मिलने पर परिजनों और पुलिस ने राहत की साँस ली।

No comments

Powered by Blogger.