यूक्रेन में मौजूद व्यक्तियों के परिजनों के लिए जारी किया गया कंट्रोल रूम नंबर
गौरव जैन
रामपुर। यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत जनपद के ऐसे व्यक्ति या विद्यार्थी जो वर्तमान में यूक्रेन में मौजूद हैं तो उनके परिजन कलेक्ट्रेट स्थित आपदा कार्यालय, एनआईसी स्थित कन्ट्रोल रूम अथवा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कार्यालय को सूचित करें ताकि विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उन्हें संभावित मदद पहुंचाने के साथ-साथ स्वदेश लौटने की कार्यवाही को फैसिलिटेट कराया जा सके।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/प्रभारी अधिकारी आपदा डॉ वैभव शर्मा ने बताया कि यूक्रेन में मौजूद जनपद के विद्यार्थियों/व्यक्तियों के बारे में उनके परिजन आपदा कार्यालय में मोबाइल नम्बर 9871316731 के साथ साथ कलेक्ट्रेट परिसर में एनआईसी स्थित 24×7 कंट्रोल रूम नम्बर 9068309528 एवं 9068302632 पर भी सूचित कर सकते हैं।
No comments