पुलिस मुठभेड के दौरान 02 गौतस्कर गिरफ्तार
गौरव जैन
शाहबाद। थाना शाहबाद पुलिस को सूचना मिली कि थाना शाहबाद क्षेत्रान्तर्गत एक संदिग्ध पिकअप नं0-यू0ए0 04डी 0186 में प्रतिबन्धित पशु भरे हैं जिसका पीछा एसओजी टीम द्वारा किया जा रहा है।
इस सूचना पर थाना शाहाबाद पुलिस को आवला की तरफ से रामपुर चौराहा की ओर उक्त पिकअप आती दिखायी दी। महुनागर को जाने वाले रास्ते पर पुलिस से घिरता देख पिकअप सवार बदमाशों द्वारा संयुक्त पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर किया गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में फायर किया जो एक बदमाश के पैर में लग जाने के कारण वह जमीन पर गिर गया, जिसने अपना नाम नावेद पुत्र असलम कुरैशी निवासी ग्राम टोडीपुरा थाना टांडा बताया तथा दूसरे व्यक्ति को भी मौके से ही पकड़ लिया गया जिसने अपना नाम मुरसलीन पुत्र कलुआ निवासी ग्राम टोडीपुरा थाना टांडा बताया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो अद्द नाजायज तमंचे, 02 खोखा कारतूस व 03 जिन्दा कारतूस, महिन्द्रा पिकअप गाडी नम्बर-यू0ए0 04डी 0186, एक अद्द लकडी का गटठा, एक कुल्हाडी, एक छुरी, 05 अद्द रस्सी के टुकड़े एवं पैर व मुंह रस्सी से क्रूरतापूर्वक बंधे 02 रास जिंदा प्रतिबन्धित पशु बरामद हुए।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में संजय तोमर प्रभारी निरीक्षक थाना शाहबाद मय टीम, अजयपाल सिंह प्रभारी एस.ओ.जी मय टीम शामिल रहें।
No comments