इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने किया होली मिलन समारोह
गौरव जैन
रामपुर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की होली के अवसर पर मीटिंग होटल रेडिएंस पार्क में आयोजित की गई। मीटिंग में सभी सदस्यों को होली की शुभकानाएं दी गई।
आई आई ए के चेयरमैन एस के गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारों का फोकस उधोगों के विकास की तरफ है। सरकार चाहती है कि उद्योगपतियों को अधिक सुविधायें उपलब्ध कराए जिससे कि सरकार के रेवेन्यु में भी बढ़ोत्तरी हो और आम जनता को रोजगार भी मिले।
उद्योगों के विकास हेतु इंडस्ट्रियल एरिया में सड़क, बिजली, सुरक्षा, सफाई, पानी आदि की सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही है। रामपुर के रोशन बाग इंडस्ट्रियल एरिया में 4 सड़कों के निर्माण की कार्यवाही को अंतिम रूप मिल चुका है और आचार संहिता हटते ही निर्माण प्रारम्भ हो जाएगा। आई आई ए के सेक्रेटरी श्रीष गुप्ता ने बताया कि शीघ्र ही अजीतपुर इंडस्ट्रियल एरिया का भी जिलाधिकारी द्वारा अन्य अधिकारीगण के साथ दौरा होने वाला है उसमें वहां की समस्याओं पर भी मांग की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा सड़को के निर्माण की घोषणा हेतु उनको धन्यवाद दिया गया। सभी सदस्यों से आवाहन किया गया कि अगले कुछ दिनों में उद्योगबन्धु की मीटिंग होने वाली है उसमें अपनी अपनी समस्याएं उद्योगपति लिखकर दे। उनके समाधान का प्रयास किया जाएगा। मीटिंग में गुप्ता द्वारा 25 मार्च को लखनऊ में आई आई ए द्वारा सोर ऊर्जा के प्रोडक्ट की लगने वाली प्रदर्शनी में भाग लेने को कहा गया।
मीटिंग में 4 नए सदस्यों को सदस्यता भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में रामपुर सहसवान घराने के उस्ताद सखावत हुसैन खान एवं अरीब हुसैन ने होली के गीत, ग़ज़ल की प्रस्तुति दी। मीटिंग में विष्णु कपूर, अरविंद नंदा, विपिन गुप्ता, सौरभ दीक्षित, मनोज गुप्ता, एस के अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, सी ए अंकित अग्रवाल, मनोज गर्ग, दीपक गोयल, मूनन खान, अंशुमान खेतान, संजीव अग्रवाल, सरदार हरजिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments