पुलिस मुठभेड के दौरान 01 अभियुक्त गिरफ्तार
गौरव जैन
अजीमनगर। प्रभारी निरीक्षक अजीमनगर मय फोर्स के अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु लालपुर डैम के पास बिजली घर के सामने बजावाला जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को शक के आधार पर टोका व रूकने को कहा तो उसके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया।
पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में फायर किया जो मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त सुभान उर्फ पप्पू पुत्र अफसर अली निवासी ग्राम खिजरपुर थाना अजीमनगर के बाये पैर में गोली लगी है। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 2 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है। अभियुक्त थाना टाण्डा पर पंजीकृत मु0अ0सं 155/22 धारा 307 भादवि का वांछित अभियुक्त है व थाना अजीमनगर का एचएस सं0 132 ए है। अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु जिला अस्पताल रामपुर रवाना किया गया ।
No comments