75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर वार्ड 37 के सफाई कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
गौरव जैन
रामपुर। 75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मंदिर वाली गली वार्ड 37 में सफाई कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों को गंभीरता पूर्वक निर्वहन करने के लिए शाल ओढ़ाकर एवम फूल माला डालकर तथा मिष्ठान वितरण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का सम्मान करते हुए स्वयं अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। सफाई कर्मचारी भी वार्ड 37 को रामपुर में नंबर वन बनाने में जो योगदान दे रहे है वह इसके लिए बधाई के पात्र है। सभी कर्मचारियों द्वारा वार्ड में स्वच्छता अभियान का जो बीड़ा उठाया गया है वह काफी सराहनीय है। वार्ड सभासद दिनेश रस्तोगी उर्फ दिनने भाई ने बताया कि हम प्रगति व विकास की चिंता करते है। आने वाले समय में हमारे प्रयासों से वार्ड की तस्वीर बदली हुई दिखाई देगी। सुपरवाइजर मुशर्रफ मिया ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में गत वर्ष वार्ड जिस पायदान पर था, उससे हमें संतुष्ट नहीं होना है और हम सभी को आज संकल्प लेना होगा कि नगर पालिका के वार्ड 37 को नंबर वन बनाना है। आयोजित सम्मान समारोह में संजय अग्रवाल द्वारा सफाई कर्मचारियों के कार्यो की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर वार्ड सभासद दिनेश रस्तोगी उर्फ दिनने भाई, सुमित अग्रवाल, संजय अग्रवाल (कपड़े वाले), चंदन रस्तोगी, संजय अग्रवाल, गौरव जैन, अनुराग अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, आदि मौजूद रहें।
No comments