Header Ads

सबसे तेज खबर

राज्य स्तरीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ




गौरव जैन

रामपुर। लायन्स क्लब रामपुर विराट के सहयोग से बास्केटबॉल एसोसिएशन रामपुर द्वारा 32बी जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चेम्पियनशिप 2022 का शुभारंभ किया गया।जिसमें उपस्थित मुख्य अतिथि अभय गुप्ता जिलाध्यक्ष, भाजपा व द्रोणाचार्य पुरुस्कार प्राप्त कोच अमर सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रारम्भ किया गया।मुख्य अतिथि व अन्य सभी अतिथिगण का बूके देकर तथा शाल ओढ़ाकर बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ला०मुकुल अग्रवाल , क्लब अध्यक्ष ला० विनोद कुमार एडवोकेट ,सचिब ला०शोभित गोयल,ला०मनीष खुराना, ला०गिरीश गुप्ता,तुषारशर्मा आदि द्वारा स्वागत किया गया।तत्पश्चात दयावती मोदी स्कूल के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति से प्रेरित कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया आज का प्रथम मैच बालिका वर्ग मे गोतमबुद्धनगर की टीम ने जीता तथा बालक वर्ग में गोरखपुर की टीम ने कानपुर की टीम को पराजित कर जीत हासिल की। जनपद रामपुर को यह चेम्पियनशिप कराने का सौभाग्य लायन्स क्लब रामपुर विराट के सदस्य ला०मुकल अग्रवाल जिलाध्यक्ष बास्केटबॉल एसोसियशन रामपुर के अथक प्रयासों के फलस्वरूप प्राप्त हुआ है। यह टूर्नामेंट 5 दिन चलेगा जिसमे 18 जनपदो के बालक व बालिकाओं की टीम सहभागिता करेंगी। लायन्स क्लब रामपुर विराट के सचिब ला०शोभित गोयल व अध्यक्ष ला०विनोद कुमार व अन्य सदस्यगण का विशेष योगदान रहा। बालिका वर्ग के मैच सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय व बालक वर्ग के मैच दयावती मोदी अकादमी में 21 अगस्त तक सुबह 5 बजे से 9 बजे तक तथा शाम 4 बजे से 10 बजे तक होंगे। इस मौके पर तुषार शर्मा, वीरेंद्र विक्रम, आर एस बेदी, वेद प्रकाश दुबे, गदाधर बारीकी, राजनाथ तिवारी,  सुमन तोमर, आदित्य वर्मा, राघवेंद्र यादव, सौरभ शर्मा, नितिन सक्सेना, फिरोज खान, अवतार सिंह, विष्णु कपूर, विनीता त्यागी, श्वेता अग्रवाल, अल्पना खुराना, स्नेहा वैष्णवी, आशीष कुमार, हर्ष अग्रवाल, शुभ अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अरविंद कुमार सिंह आदि मौजूद रहें।

No comments

Powered by Blogger.