Header Ads

सबसे तेज खबर

नवागत एसडीएम निरंकार सिंह ने संभाला चार्ज

गौरव जैन

रामपुर। नवागत एसडीएम निरंकार सिंह ने तहसील सदर का चार्ज संभाला। नायब तहसीलदार शिव प्रकाश सरोज एवम राजस्व टीम ने फूलों का बुके भेटकर उनका स्वागत किया।  इस दौरान एसडीएम ने कर्मचारियों से कहा कि सरकार की प्राथमिकता वाले सभी कार्य समय पर निपटाएं। क्षेत्र के तालाबों व पट्टों से अबैध कब्जा हटाना उनकी प्राथमिकता में है। हर हालत में गरीब को उसका हक दिलाया जाएगा। खसरा ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। दाखिल खारिज में कोई देरी नहीं होगी। उन्होंने हिदायत दी कि तहसील परिसर से दलाल दूर रहें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।  इस दौरान सहायक राजस्व लैखाकार लाला रुख, राजस्व लिपिक सतीश सैनी, स्टेनो अंकुश यादव, सहायक राजस्व लैखाकार सचिन सक्सेना, हुमा आदि मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.