Header Ads

सबसे तेज खबर

कल से शुरू होगा श्री सनातन रामलीला कमेटी कोसी मार्ग पर रामलीला का मंचन

गौरव जैन 

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फीता काटकर करेंगे शुभारंभ

रामपुर। श्री सनातन रामलीला कमेटी रजिस्टर्ड कोसी मंदिर मार्ग रामपुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस रामलीला स्कूल के मीटिंग हॉल में दोपहर 1:00 बजे शुरू हुई। जिसमें रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्ष विष्णु शरण अग्रवाल ने बताया कि यह रामलीला गत 75 वर्ष से हो रही है इसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के कार्य एवं परिवार के प्रति समर्पण को बहुत ही सुंदर तरह से मंच पर प्रदर्शित किया जाता है। इस वर्ष वृंदावन से श्री कन्हैया लाल, श्री गोविंद गोपाल लीला संस्थान इस रामलीला को मंच से प्रदर्शित करेंगी। महामंत्री वीरेंद्र कुमार गर्ग ने बताया कि प्रातः काल में श्री कृष्ण लीला का मंचन एवं रात्रि में मंच से रामलीला का मंचन होगा। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रामलीला का शुभारंभ हमारे जिले के जिलाधिकारी एवं एसपी द्वारा किया जाएगा। रामलीला 19 सितंबर से शुरू होगी और 7 अक्टूबर को मां भगवती के जागरण द्वारा संपन्न होगी। 5 अक्टूबर को दशहरा होगा जिसका उद्घाटन सांसद घनश्याम सिंह लोधी द्वारा किया जाएगा। सारे कार्यक्रम का विवरण कमेटी द्वारा एक पत्रिका के रूप में समाज में वितरण किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्भय गर्ग, ईश्वर सरन अग्रवाल, वेद प्रकाश वर्मा, मनोज अग्रवाल,  सुनील कुमार गोयल  सोनी ताऊ, सुभाष अग्रवाल ठेकेदार, विनोद कुमार गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, अरुण कुमार अग्रवाल, अजय कुमार अग्रवाल, हरिओम गुप्ता, राजीव सरन गर्ग, सुमित गोयल,  हरिश् चंद्र ठेकेदार आदि मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.