Header Ads

सबसे तेज खबर

अवैध रुप से पशु वध करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार, तीन फरार

वरुण जैन

स्वार। कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से भैंस वंशीय पशु का वध करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन अन्य आरोपी फरार होने में सफल रहे।  पुलिस ने पशु वध के उपकरण भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान किया है। 

रविवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की क्षेत्र के गांव रसूलपुर के जंगल में मांस कारोबारी द्वारा भैंस वंशीय पशु को अवैध रूप से काट रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी शरद मलिक ने पुलिस टीम को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। मुखबिर के बताई जगह पहुंची पुलिस टीम ने भैंसवंशीय पशुओं का अवैध रुप से वध करते हुए शरीफ पुत्र सद्दीक निवासी मौ0 रसूलपुर कस्बा को दबोच लिया। जबकि मौका पाकर तीन अन्य साथी फरार हो गए।  पुलिस टीम ने मौके से 90 किग्रा0 भैंसवंशीय मांस, अवशेष, एक कुल्हाडी, दो अदद छुरी व एक लकडी का गट्टा बरामद किए हैं। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 संजीव कुमार, ब्रजमोहन, निपेन्द्र सिंह, कपिल कुमार, संदीप कुमार शामिल रहे।

No comments

Powered by Blogger.