आज नही कल मनाया जायेगा रक्षाबंधन पर्व: प0 संजय शर्मा
गौरव जैन
रामपुर। इस वर्ष श्रावण पूर्णिमा दिन में 11 बजे से प्रारम्भ हो रही 30 अगस्त को उसके पूर्व में चतुर्दशी रहेगी। रक्षाबंधन पर्व को चतुर्दशा में नहीं मनाया जाता है। अत: 11 बजे के पहले रक्षाबंधन नहीं हो सकता। दिन में 11 बजे के पश्चात्, जैसे ही पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ होगी, उसी के साथ भद्रा प्रारम्भ हो जायेगी, जो रात्रि 9:00 बजे तक रहेगी और भद्रा काल में रक्षाबंधन नहीं किया जाता है। लोक परम्परा के अनुसार हमारे यहाँ रात्रि में रक्षाबंधन पर्व कभी नहीं मनाया गया है। जिला ब्राह्मण सभा ने यह निर्णय लिया कि सूर्योदय के समय उदया तिथि पूर्णिमा के होने से रक्षाबंधन का पर्व 31 अगस्त गुरुवार को बहने भगवान को रक्षासूत्र अर्पित करने के बाद पूरे दिन अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधेगी।
No comments