जनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
वरुण जैन
स्वार। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन गांधी इंटर कॉलेज दड़ियाल में किया गया। जिसमे अंडर 14 मे उच्च प्राथमिक विद्यालय लखीमपुर स्वार के छात्र यूसुफ पुत्र गुलाम साबिर ने भार वर्ग 35 किलो मे बालक वर्ग मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र ने जनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता में विजय प्राप्त कर बेसिक शिक्षा विभाग का अपने ब्लॉक का और अपने विद्यायल का नाम रोशन किया। मंडलीय प्रतियोगिता अमरोहा मे होगी। प्रथम स्थान आने पर खंड शिक्षा अधिकारी स्वार विजय कुमार ने सम्मानित किया। विजय कुमार, इंचार्ज प्रधानाध्यापिका मीना बेबी तथा क्रीडा शिक्षक फारूक अली ने छात्र को अग्रिम शुभकामनाएं दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
No comments