Header Ads

सबसे तेज खबर

393 चिन्हित विद्यालयों में बनेंगे स्मार्ट क्लास, मुख्य विकास अधिकारी ने दिए निर्देश

गौरव जैन



रामपुर। जिले के परिषदीय विद्यालयों में उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर से मुहिम लगातार जारी है, इसके लिए मिशन कायाकल्प के अंतर्गत निर्धारित मानकों के अनुरूप विद्यालयों में विभिन्न सुविधाओं का विकास सुनिश्चित कराया जा रहा है ताकि बच्चों और अध्यापकों को अनुकूल माहौल मिले।
अब जिले के ऐसे विद्यालय जहाँ बच्चों का परफॉर्मेंस कमजोर है या अध्यापकों की कमी हैं, उनमें बेहतर शिक्षा व्यवस्था को बनाये रखने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है।
बेसिक शिक्षा कार्यालय से प्राप्त डेटा के अनुसार जिले में 393 ऐसे परिषदीय स्कूल चिन्हित हुए हैं जहाँ या तो बच्चों के परफॉर्मेंस में कमी है या अध्यापकों की कमी के चलते कक्षाओं का संचालन बेहतर तरीके से नहीं हो पा रहा है इन सभी विद्यालयों में प्रशासनिक स्तर से विशेष प्रबंध करने का निर्णय लिया गया है। 
मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल के नेतृत्व में इन चिन्हित विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज तैयार होंगी ताकि बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़े और अध्यापकों की कमी की वजह से बच्चों की पढ़ाई में कोई व्यवधान उत्पन्न न होने पाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इन विद्यालयों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, सीएसआर और जन सहयोग से आगामी 15 दिवस के भीतर स्मार्ट क्लासेज तैयार कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं।
जिले में अब तक 527 स्मार्ट क्लासेज तैयार हो चुके हैं और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न स्तरों पर लगातार कार्य किये जा रहे हैं।
जुलाई माह में किये गए एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार जिन विद्यार्थियों में स्मार्ट क्लासेज का संचालन हो रहा है वहाँ अध्यनरत बच्चों के परफॉर्मेंस में काफी सकारात्मक परिणाम मिले हैं इसी के आधार पर कमजोर परफॉर्मेंस वाले विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज की व्यवस्था प्रभावी बनाने का निर्णय लिया गया है।

No comments

Powered by Blogger.