नगर सहित क्षेत्र में मिलावटी दूध की बिक्री जोरों पर, भारतीय अटल सेवा के जिलाध्यक्ष ने डीएम को पत्र भेज की कार्यवाही की मांग
वरुण जैन
स्वार। नगर सहित क्षेत्र में मिलावटी दूध की बिक्री जोरों पर चल रही है। लेकिन विभागीय अधिकारी उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। भारतीय अटल सेवा के जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी को पत्र भेज मिलावटी दूध की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शरीर को स्वास्थ्य वर्धक बनाए रखने के लिए गाय व भैंस का दूध पोष्टिक आहार में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। छोटे बच्चों सहित पूरे परिवार में दूध का उपयोग प्रतिदिन किया जाता है। लेकिन कुछ मिलावटखोरों द्वारा पोष्टिक आहार दूध के नाम पर मिलावट सिंथेटिक दूध परोसा जा रहा है। नगर के मुख्य बाजारों सहित नरपतनगर, मसवासी ग्रामीण क्षेत्रों में भी जमकर मिलावटी दूध की बिक्री बेखौफ की जा रही है। मिलावटी दूध के सेवन से जहां एक तरफ बच्चों के स्वास्थ्य पर भी घातक प्रभाव पड़ने की संभावना बनी रहती है। वहीं व्यस्क व्यक्ति के स्वास्थ्य पर भी कुप्रभाव पड़ता है। मिलावटी दूध का कारोबार करने वाले आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं। लेकिन विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। मामले में भारतीय अटल सेवा के जिलाध्यक्ष राजेश दिवाकर ने जिलाधिकारी को पत्र भेज मिलावटी दूध के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की मांग की है।
No comments