Header Ads

सबसे तेज खबर

सीएमओ ने घूसखोर संविदा कर्मी फखरुद्दीन को किया बर्खास्त, 500 रुपए लेते हुए का वीडियो सोशल मीडिया हुआ था वायरल




गौरव जैन



रामपुर। जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में संविदा पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का रुपये लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो में कर्मचारी पांच सौ रुपये लेते दिखाई दे रहा था। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीएमओ ने संविदाकर्मी फखरुद्दीन को बर्खास्त कर दिया है।जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में संविदा पर चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात कर्मचारी फखरुद्दीन का रुपये लेते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। सीएमओ ने इस मामले में डॉ आरके वर्मा को जांच सोपी थी। इसके बाद जांच में कर्मचारी ने बयान दर्ज कराए। जिसमे उसने कहा था कि यह वीडियो एक साल पुराना है और मृतक के परिजनों ने शव में दुर्गंध नहीं आए इसके लिए उसे रुपये दिए थे।
लेकिन जांच में दोषी पाए जाने पर सीएमओ डॉ. एसपी सिंह ने संविदा कर्मी फखरुद्दीन को बर्खास्त कर दिया है। सीएमओ डॉ. एसपी ने बताया कि  जांच उपरांत संविदा कर्मी फखरुद्दीन को बर्खास्त कर उसकी सेवा समाप्त कर दी गई है।

No comments

Powered by Blogger.