गठित कमेटी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में कुल 907 मालों का किया गया निस्तारण
गौरव जैन
रामपुर। रिजर्व पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संसार सिंह तथा कमेटी के अन्य सदस्यों एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता, पीओ राजेश कुमार, आबकारी निरीक्षक नन्दनी यादव, अध्यक्ष बार एसोसिएशन श्याम लाल एडवोकेट की उपस्थिति में न्यायालय से निस्तारित जनपद के माल मुकदमाती का निस्तारण कराया गया। कमेटी द्वारा सदर मालखाना व समस्त थानों के निस्तारित किये गये। मालों में शस्त्र अधि0 -155,सीएमसी- 39,चाकू -108,खोखा/कारतूस -113,शस्त्र फैक्ट्री- 09,आबकारी अधि0-59 शराब ली0-2500,गौवध अधि0-04,जी एक्ट -21,रुपये- 15645,अन्य माल(पर्चाजात)-80 कुल माल 907 निस्तारित किये गये।
No comments