शहर विधायक से मिलीं राज्य शिक्षक पुरुस्कार प्राप्त शिक्षिका डॉक्टर सुमन अरोड़ा
गौरव जैन
रामपुर। राज्य शिक्षक पुरुस्कार प्राप्त शिक्षिका डॉ सुमन अरोरा शहर विधायक आकाश सक्सेना से मिलीं। विधायक ने बुके देकर शिक्षिका को सम्मानित किया। साथ ही परिषदीय स्कूलों में बेहतर शैक्षिक माहौल तैयार करने की अपील की।
चमरव्वा विकास खंड के ग्राम अहमदनगर खेड़ा के कम्पोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षिका डॉ सुमन अरोरा पत्नी हरीश डूडेजा प्रधानाचार्य जैन इंटर कॉलेज का चयन सरकार ने राज्य शिक्षक पुरुस्कार के लिए किया है। उन्हें पांच सितम्बर को सम्मानित किया जाएगा। पुरुस्कार के लिए उनका नाम घोषित होने के बाद गुरूवार को उन्होंने शहर विधायक आकाश सक्सेना से मुलाक़ात की। विधायक ने बुके देकर शिक्षिका को सम्मानित किया। इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि राज्य शिक्षक पुरुस्कार प्राप्त करना बड़ी बात है। डॉ सुमन अरोरा रामपुर के शिक्षा को नए आयाम देंगी। उन्होंने शिक्षिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
No comments