Header Ads

सबसे तेज खबर

पेशकार की बेटी श्वेता बनी जज, परिवार में जश्न का माहौल

गौरव जैन 




रामपुर। पेशकार की बेटी की मेहनत ने रंग दिखा दिया। पहले ही प्रयास में रामपुर की श्वेता कश्यप ने पीसीएस-जे में सफलता अर्जित कर ली है। उनकी 193 रैंक आई है। उनकी इस सफलता से परिवार में जश्न का माहौल है। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के डायमंड सिनेमा के पास शक्तिपुरम निवासी मनोज कुमार मुरादाबाद स्थित एडिशनल सिविल जज की कोर्ट में पेशकार हैं। उनके चार बच्चे हैं, जिनमें श्वेता सबसे बड़ी बेटी हैं। श्वेता को शुरू से ही न्याय विभाग में जाने की चाहत थी। लिहाजा, उन्होंने अमरोहा कालेज से लॉ में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद पीसीएस-जे की तैयारी में जुट गईं। पहले ही प्रयास में उन्होंने पीसीएस-जे की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। शाम जब परिणाम घोषित हुआ तो घर में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिजनों ने श्वेता कश्यप को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इसे लेकर आसपास के लोग भी बधाई देने घर समाज के लोगो में उत्साह और खुशी पहुंचे हुए थे। इस मौके पर एडवोकेट विनोद कुमार मौजूद रहें।

No comments

Powered by Blogger.