सर्राफ की दुकान में लूट के प्रयास की घटना के खुलासे की मांग
गौरव जैन
रामपुर। थाना अजीम नगर में दिनांक 13/08/ 2023 को दिनदहाड़े दो बदमाशों द्वारा सर्राफ की दुकान को लूटने का प्रयास किया गया था। उस समय दुकान पर सर्राफ की मम्मी मौजूद थी। बदमाशों द्वारा उनकी कनपटी पर तमंचा लगाकर लूट का प्रयास किया था। चीखपुकार सुन कर आसपास के लोग इकट्ठा हुए जिन्हे देखकर बदमाश तमंचा लहराते हुए वहां से फरार हो गए थे। उक्त संबंध में सर्राफ द्वारा थाना अजीम नगर में 15 अगस्त 2023 को लूट के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसे आज एक हफ्ते से अधिक का समय हो गया परंतु बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर है। बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पीड़ित अमित वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह से मिले जिन्होंने बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी आश्वासन दिया। बदमाशों की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार शोक में है।
No comments