सीता गुप्ता बनी तीज महारानी, ज्योति अमन गुप्ता बनी तीज क्वीन
गौरव जैन
रामपुर। वैश्य सभा रजिस्टर्ड रामपुर की महिला इकाई द्वारा तीज उत्सव कार्यक्रम चंपा कुमारी धर्मशाला गांधी समाधि बाईपास पर बड़े धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम अध्यक्षा नीता अग्रवाल, महामंत्री अरुणा मांगलिक, संरक्षिका सीता गुप्ता, नंदिता गोयल, नामित सिंघल एवं पुष्पा गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मांलयार्पण कर इश वंदना की गई। ज्योति अमन गुप्ता द्वारा गणेश वंदना की शानदार प्रस्तुति की गई। इसी के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण बच्चों का प्रोग्राम, ग्रुप डांस, सावन थीम पर आधारित महिलाओं द्वारा डांस, सास बहू की लघु नाटिका आदि रहे। कार्यक्रम में लकी ड्रा, तीज क्वीन, तीज महारानी एवं सरप्राइज गेम रहे। अलका गुप्ता, भावना गुप्ता, कोमल एवं ज्योति गुप्ता ने ग्रुप डांस कर समा बांध दिया। तीज महारानी की विजेता सीता गुप्ता रही तथा तीज क्वीन ज्योति अमन गुप्ता रही। ग्रुप गेम में अनीता गुप्ता प्रथम,ज्योति गुप्ता सेकंड एवं सीमा गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त करा। छोटी सी नन्ही एंजेल ने अपने डांस की सुंदर प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। जिला अध्यक्ष पीयूष कुमार जिंदल ने महिला मंडल की शानदार तीज कार्यक्रम की सभी को बधाई भी दी तथा कहा कि वैश्य समाज हमेशा से ही सब को साथ जोड़ने का प्रयास करता है तथा भविष्य में सभी वैश्य संस्थाओं संगठनों को एक करने का प्रयास करेंगे। जिला अध्यक्ष महिला मंडल नीता अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए सभी को संगठित होकर समाज हित में कार्य करने का अनुरोध किया। अंत में सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीता गुप्ता एवं कार्यक्रम का सफल संचालन पुष्पा गुप्ता एवं अलका गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कामिनी गुप्ता, बबीता गुप्ता, बीना अग्रवाल, सीमा गुप्ता, दीपा गुप्ता, प्रतिमा गुप्ता, भावना गुप्ता, पूनम गुप्ता, एकता गुप्ता, मीनाक्षी गुप्ता, अनीता वैश्य, सुषमा गुप्ता ,पूनम, गुप्ता, अर्चना गोयल , मधु गुप्ता , कंचन गुप्ता , रमा अग्रवाल, सुमन गुप्ता ,मीरा गुप्ता , रश्मि गुप्ता ,राधा गुप्ता, विजय लक्ष्मी अग्रवाल, प्रीति गुप्ता, वीरांगना मांगलिक, विभा मांगलिक, पीयूष कुमार जिंदल, राजीव मांगलिक,आर के जैन, गिरीश गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, रुपेश अग्रवाल, धीरज सिंघल आदि उपस्थित रहे।
No comments