जिला क्षय रोग केन्द्र पर पोषण आहार वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
गौरव जैन
रामपुर। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला क्षयरोग केन्द्र रामपुर पर टी०वी० मरीजो को मासिक मिलने वाले पोषण आहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मिलने वाले पोषण आहार किट मुकुल अग्रवाल मैन्था ऑयल व्यापारी के सहयोग से किया गया। वित्तीय वर्ष में चल रहे टी०वी० के मरीज को पोषण आहार वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा टी०बी० के लक्षण जैसे दो सप्ताह से अधिक खांसी, खांसी के साथ बलगम आना, तेजी से वजन कम होना, शाम के वक्त बुखार बने रहना, सीने में दर्द होना बताया गया। टी0वी0 रोगियो की बलगम जॉच से लेकर इलाज तक निःशुल्क किया जाता है। भारत के प्रधानमंत्री स्वप्न है कि वर्ष 2025 तक भारत को टी०बी० मुक्त कराना है। सामाजिक निगरानी एव सहभागिता संवर्धन के माध्यम से भारत को टी०वी० से मुक्त करना है। इसी कम में विभिन्न स्थानो के टी0बी0 मरीजो को, डा० सत्यप्रकाश, जिला क्षय रोग अधिकारी डा० सतेन्द्र, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० ओ०पी० आर्या, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० सतवीर सिंह उपजिला क्षयरोग अधिकारी एवम निमित राज अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम में 33 टी०वी० मरीजो को पोषण आहार वितरण किया गया पोषण आहार वितरण किट में सरसो का तेल, चावल, गुड, सोयाबीन,चना पोष्टिक आटा दिया गया। कार्यक्रम के आयोजन में अखलाक पी०पी०एम० कोर्डिनेटर, कामरान डी०पी०सी० एव जिला क्षयरोग केन्द्र रामपुर के कर्मचारियो का सहयोग भी किया गया।
No comments