Header Ads

सबसे तेज खबर

भारती महिला शाखा के तीज कार्यक्रम में सावन के गीतों पर किया धमाल

गौरव जैन

रामपुर। भारत विकास परिषद महिला शाखा ने हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन कर आस्था, उमंग, स्नेह एवं उन्नति के प्रतीक पर्व हरियाली तीज की एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रदान की व विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कराया। होटल भारत गार्डन में  सांस्कृतिक तीज महोत्सव के कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन सतनाम चावला,  पुष्पा गुप्ता, अध्यक्ष नीलम वैश्य, सचिव अनीता वैश्य और कोषाध्यक्ष बबीता चौहान ने किया। कार्यक्रम में तंबोला गेम, सरप्राइज़ गेम्स, कपल गेम्स, तीज क्वीन आदि मस्ती और उल्लास भरे कार्यक्रम कराए गए। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से मिथलेश राजपूत को तीज क्वीन चुना गया एवं बबीता गुप्ता रनरअप रहीं। समयबद्धता पुरस्कार सतनाम चावला को मिला एवमं गेम में प्रथम सतनाम चावला, द्वितीय मिथलेश राजपूत और तृतीय पुरस्कार पाखी गुप्ता को मिला।
    इस अवसर पर महिलाओं ने सावन के गीतों की धुनों पर झूले का आनंद लिया। सास बहु एवमं देवरानी जेठानी एक्ट सभी को मनोरंजक लगा। इस कार्यक्रम में सभी ने बढचढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर संतोष, बिनीता सिंह, दीक्षा गुप्ता, सुमन गुप्ता, कविता चौधरी, कल्पना चतुर्वेदी, नीता अग्रवाल, अनीता भटनागर, सरस्वती चौहान, किरन बाला, कंचन गुप्ता,  चित्रा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, पायल गुप्ता, सपना चौधरी आदि उपस्थित  रही।

No comments

Powered by Blogger.