Header Ads

सबसे तेज खबर

पंजाबनगर शिव मंदिर पर श्रृद्धालुओं की जलसेवा के लिए बनकर तैयार हुआ प्याऊ

गौरव जैन 



रामपुर। रानास (रामपुर नागरिक समाज) के सहयोग से सर्वेश बहादुर की ओर से पंजाबनगर शिवमंदिर पर प्याऊ बनाकर तैयार किया गया है। जिसका शुभारंभ पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना ने किया। उन्होंने कहा कि श्रृद्धालुओं की सुविधा और सेवा के लिए ऐसे कार्य आगे भी जारी रहेंगे। 
रामपुर नागरिक समाज की निगरानी में पंजाबनगर शिव मंदिर पर प्याऊ का निर्माण कराया गया है। दरअसल, मंदिर पर प्याऊ की सख्त जरूरत थी। क्योंकि, मंदिर आने वाले श्रृद्धालुओं को काफी दिक्कतें होती थीं। ऐसे में उन्हें दिक्कतें न हों, इसके लिए समाजसेवियों के सहयोग से रामपुर समेत सभी स्थानों पर प्याऊओं का निर्माण कराया जा रहा है। जिनमें आरओ फिल्टर लगाने के साथ ही पानी ठंडा करने की मशीन भी लगाई जाती है। इसी तरह समाजसेवी सर्वेश बहादुर सक्सेना के आर्थिक सहयोग से पंजाबनगर शिव मंदिर पर रानास ने प्याऊ का निर्माण कराया। जिसका शुभारंभ शुक्रवार को पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि रामपुर में सराहनीय कार्य किया जा रहा है, जिसका पूरे रामपुर के लोगों को लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि आगे भी यह कार्य आगे भी जारी रहें, जिससे पूरे रामपुर में कहीं भी किसी को पीने के पानी की समस्या न हो। इस मौके पर सतेंद्र सक्सेना, रोहित सक्सेना, राजेश सक्सेना, धीरेंद्र सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

No comments

Powered by Blogger.