Header Ads

सबसे तेज खबर

बालक ओपन वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में यूनाइटेड क्लब व स्पोर्टिंग क्लब ने दर्ज की जीत

गौरव जैन 



रामपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में 21अगस्त से 29 अगस्त  तक खेल सप्ताह मनाए जाने के दृष्टिगत 25 से 29 अगस्त तक जनपद में तीन स्थानीय लोकप्रिय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाना है जिसके अंतर्गत शहीद ए आजम स्पोर्टस स्टेडियम बमनपुरी में बालक ओपन वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे दो मैच खेले गए पहले मैच में यूनाइटेड क्लब ने इंडियन मॉर्डन क्लब को 1--0 से हराया दूसरे संघर्षपूर्ण मैच में स्पोर्टिग क्लब ने बमनपुरी स्पोर्ट्स स्टेडियम को सड़न डेथ में 5-- 4 से हराया। फुटबाल प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व मुख्य अथिति नंदकिशोर कलाल व विशिष्ट अतिथि अभिनव जैन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तथा जी डी बारीकी जिला खेल अधिकारी ने स्व0 मेजर ध्यानचंद के चित्र पर
माल्यार्पण किया। तत्पश्चात मुख्य अथिति ने टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कर उनकी हौसला अफजाई की। पहला मैच  यूनाइटेड क्लब व इंडियन मॉर्डन क्लब के बीच खेला गया। मैच के सेकंड हाफ में यूनाइटेड क्लब के अरशद ने गोल कर 1--0 से जीत दिलाई। दूसरा मैच स्पोर्टिंग क्लब व बमनपुरी स्पोर्ट्स स्टेडियम के बीच खेला गया जो काफी संघर्षपूर्ण रहा पहले हाफ में जावेद ने पेनल्टी शूट से गोल कर बड़त दिलाई दूसरे हाफ में स्पोर्टिंग क्लब के शुएब ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया अंत तक दोनो टीम बराबर रही। पेनल्टी शूट में भी दोनो टीम बराबर रही तथा सड़न डेथ में स्पोर्टिंग कलब ने बमनपुरी स्पोर्ट्स स्टेडियम को  5-- 4 से हरा कर जीत दर्ज की। मैच रेफरी अनीस अहमद व अजीत रहे। इस अवसर पर बड़ी तादात में फुटबॉल के शौकीन मोजूद रहे। जिला खेल अधिकारी जी डी बारीकी के अनुसार 26 अगस्त को फुटबॉल प्रतियोगिता के साथ साथ वालीबाल वा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सांय तीन बजे से होगा।

No comments

Powered by Blogger.