अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की तीज क्वीन बनीं नीलम अग्रवाल तथा रनर अप रही पूजा गुप्ता
गौरव जैन
रामपुर। उत्सव पैलेस में महिला ईकाई अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा तीजोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम एंव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एंव प्रान्तीय कोषाध्यक्ष रानी गुप्ता, सरंक्षिका प्रीति अग्रवाल, अध्यक्षा पूनम गुप्ता, महामन्त्री पुष्पा गुप्ता, नमिता सिंघल, दीपा गुप्ता, स्मिता गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण के पश्चात ईश वन्दना, गणेश वन्दना एंव राधा-कृष्ण झूलागीत के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण बच्चों का प्रोग्राम, सास बहू लघु नाटिका, ग्रुप डान्स, ग्रुप गेम्स, सावन थीम पर आधारित महिलाओं द्वारा नृत्य एंव जया गुप्ता द्वारा अमरनाथ जी की यात्रा पर एक प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में लकी ड्रा, तीज क्वीन, सरप्राइज गेम, हाऊजी इत्यादि रहे। समयबद्धता पुरस्कार नेहा अग्रवाल, ग्रुप गेम मे प्रथम वीना अग्रवाल, द्वितीय अनीता वैश्य, तृतीय दीपा गुप्ता रही। तीज क्वीन की विजेता नीलम अग्रवाल तथा रनर अप पूजा गुप्ता रहीं। सभी को यथायोग्य पुरस्कार वितरित किये गये। मुख्य अतिथि रानी गुप्ता ने सभा को सम्बोधित करते हुये सभी को संगठित होकर समाज हित में कार्य करने के लिये अनुरोध किया। महिला ईकाई अध्यक्षा पूनम गुप्ता द्वारा सभी के सहयोग के लिये धन्यवाद एंव आभार व्यक्त किया गया। सभा में रेनू गर्ग, मोक्षी, श्वेता, अरूणा मांगलिक, नेहा अग्रवाल, रजनी सिंघल, नीता अग्रवाल, रेशू, पूजा, पूनम, मधू, खुश्बू, नीलम,संगीता,रेखा,सुमन, तरंग, सुमन गर्ग इत्यादि उपस्थित रही। कार्यक्रम का सफल संचालन अल्का गुप्ता एंव प्रशाली अग्रवाल द्वारा किया गया।
No comments