Header Ads

सबसे तेज खबर

आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर क्रांतिकारी थे गुलाब सिंह लोधी

गौरव जैन 


रामपुर। राष्ट्रीय लोधी एकता मिशन की ओर से वीर क्रांतिकारी गुलाब सिंह लोधी का शहीदी दिवस मनाया। इस दौरान आंबेडकर पार्क से लेकर गांधी समाधि तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। देशभक्ति नारों की गूंज के बीच निकाली गई तिरंगा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शहीद गुलाब सिंह लोधी आजादी के बलिवेदी पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर क्रांतिकारी थे। आज के युवाओं को उनके त्याग और बलिदान से सीख लेते राष्ट्रप्रेम की भावना से आतप्रोत होना चाहिए।
बुधवार को तिरंगा यात्रा के शुभारंभ से पूर्व समाज के सभी वर्गों के बंधुओं ने शहीद गुलाब सिंह लोधी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए। इसके बाद मुख्य अतिथि सांसद घनश्याम सिंह लोधी, विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी ने तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। गांधी समाधि तक निकाली गई इस तिरंगा के दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि 23 अगस्त 1935 को जब सत्याग्रहियों को अंग्रेजों ने चारों तरफ से घेर लिया था, तब बेडे़ में शामिल गुलाब सिंह लोधी अपने सीने से तिरंगा छुपाकर किसी तरह से अंग्रेजों की निगाह से बच निकले। उन्होंने लखनऊ के अमीनाबाद पार्क में तिरंगा फहरा दिया और जोर-जोर से इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। यह देख अंग्रेजों के होश उड़ गए। अंग्रेजी अफसरों ने गोली चलाने का हुक्म दे दिया, जिसके बाद पेड़ पर चढे़ गुलाब सिंह लोधी के गोली लग गई और वे घायल होकर पेड़ के नीचे आ गिरे। इस तरह वे शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि गुलाब सिंह लोधी के राष्ट्रप्रेम की भावना समाज के सभी वर्गों के युवाओं को सीख लेनी चाहिए और देश के लिए कार्य को आगे बढ़ाना चाहिए। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य कृष्णावतार लोधी, लोधी एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह लोधी, महासचिव डॉ एसपी सिंह, महासिंह राजपूत, प्रमोद कुमार लोधी, डॉ धर्मवीर सिंह लोधी, सोनू लोधी, मनीष लोधी, दलवीर लोधी, अरविन्द लोधी, चरन सिंह दिवाकर आदि उपस्थित रहे।

No comments

Powered by Blogger.