रजा लाइब्रेरी में 07 व 08 अक्टूबर को आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 250 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में हुई बैठक
गौरव जैन
रामपुर। जिलाधिकारी/निदेशक रजा लाइब्रेरी श्री रविन्द्र कुमार मादड़ ने रजा लाइब्रेरी के 07 अक्टूबर 2024 को 250 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 07 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की और लाइब्रेरी प्रबंधन को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि रजा लाइब्रेरी में 07 अक्टूबर एवं 08 अक्टूबर को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे, जिसमें राज्यपाल उत्तर प्रदेश/अध्यक्ष रामपुर रजा लाइब्रेरी बोर्ड को भी आमंत्रित किया जाएगा।
दो दिवस के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर भी उन्होंने विस्तार पूर्वक समीक्षा की।
दोनों दिवस में प्रस्तावित कार्यक्रमों में लाइट एंड साउंड शो और विशेष प्रदर्शनी के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल है इसके साथ-साथ लाइब्रेरी के संग्रह में संरक्षित दुर्लभ पांडुलिपियों, प्राचीन पुस्तक एवं कलाकृतियों को दरबार हाल की गैलरी में प्रदर्शित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार करने को लेकर लाइब्रेरी प्रबंधन को विस्तृत दिशा निर्देश दिए तथा कहा कि सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूर्ण हो जाएं ताकि कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित हो सके।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नन्दकिशोर कलाल, जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जैन और एडीएम वित्त एवं राजस्व हेम सिंह मौजूद रहे।
No comments